चूरू । रेस्ट हाउस के पास नव निर्मित मेजोर स्कूटर के तंवर ब्रोदर्श शोरूम का भव्य उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी एवं सालासर धाम के पुजारी धोलू महाराज के कर कमलों द्वारा कंपनी के एमडी माधुरी राखेचा की उपस्थिति में किया गया सर्वप्रथम पंडित महेंद्र शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचार के साथ अजय तंवर ,अशोक तंवर के द्वारा पूजा अर्चनाकरवाई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मवीर पुजारी ने कहा विद्युत से संचालित होने वाले इन वाहनों के आने से पर्यावरण प्रदूषण में कमी आएगी साथ ही बढ़ते पेट्रोल और डीजल के खर्चे से आमजन को राहत भी मिलेगी उन्होंने कहा इस प्रकार का शोरूम होने से चूरू की जनता विद्युत से चलने वाले वाहनों को आसानी से खरीद पाएगी और कम खर्च में जनता को वाहन की सुख सुविधाएं प्राप्त हो जाएगी। इस अवसर पर सालासर धाम के पुजारी धोलू महाराज ने शुभकामना देते हुए कहा व्यापार की गुणवत्ता तभी हो सकती है जब ईमानदारी से कार्य किया जाए उन्होंने कहा तंवरएंड तंवर ब्रदर्स के द्वारा किया गया यह कार्य चूरू के लिए सौगात है। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री चंद्र प्रकाश शर्मा एवं अनिल पवार ने सबका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरलाल सहारण डॉ वासुदेव चावला जिला प्रमुख वंदना आर्य पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा उप जिला प्रमुख महेंद्र सिंह न्योल विधानसभा संयोजक पदम सिंह मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी व सुरेश सारस्वत जिला महामंत्री नरेंद्र काछवाल, जिला आईटी सह संयोजक सुरेश मिश्रा मंडल मीडिया संयोजक निरंजन सेन संपत राय तवर ओम प्रकाश तंवर यस तंवर, विकास तंवर आषिश टाक धीरज दाधीच जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच जिला मीडिया सह संयोजक नीरज जांगिड़ सहित अनेक लोग उपस्थित थे।