बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस आईटी सेल का विरोध प्रदर्शन

0
247

चूरू । निरंतर बढ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस आईटी सेल के तत्वावधान में कांग्रेसजनों ने जिला मुख्यालय पर नई सड़क स्तिथ खेमका पेट्रोल पम्प पर आम नागरिकों के साथ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया व नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहतना था कि देश मे आये दिन बढ़ रहे रसोई गैस, खाद्य पदार्थ, पेट्रोलियम पदार्थ, एव अन्य आम जरूरत की वस्तुओं में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है जो आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।पीसीसी सदस्य रियाजत खान ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण आज आमजन की जेब पर बेतहाशा भार पड़ रहा है। पूर्व ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम चोटिया ने कहा कि केंद्र सरकार आमजन की भावनाओ के खिलाफ काम कर रही है एवं पूंजी पतियो को लाभ देने में लगी है। इस अवसर पर काँग्रेस नेता जमील चौहान, रतन लाल जांगिड़, विकास मील, नरेंद्र सैनी, हेमन्त सिहाग, महेश मिश्रा, दीपिका सोनी, ज्योति सिंह, सुनीता बाकोलिया, आबिद मोयल, मुबारक भाटी, सलीम चौहान, अब्बास काजी, राजकुमार तंवर, सलीम पीए, महबूब खान, लियाकत सब्जी फरोश, सलीम तेगा, सुलेमान खान, समीर चौहान, आसिफ, नदीम आदि मौजूद रहे। आयोजन में शामिल सभी नेताओं कार्यकर्ताओ का आईटी सेल के जिला सयोजक रफीक चौहान ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here