जैसे ऑक्सीजन के बिना हम हैं, वैसे ही पेड़ के बिना दुनिया – बंसल

0
305

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विधि सत्संग एवं ग्राम पंचायत की ओर से घांघू में ट्री गार्ड के साथ लगाए गए पौधे

घांघू ।बीरबल नोखवाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विधि सत्संग एवं ग्राम पंचायत घांघू की ओर से रविवार को गांव घांघू के पशु चिकित्सालय परिसर के बाहर मुख्य सड़क पर ट्री गार्ड सहित पौधे लगाए गए हैं। विधि सत्संग संस्था की ओर से गांव में 50 ट्री गार्ड प्रदान किए गए हैं।
विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रमोद बंसल, विधि सत्संग से जुड़े न्यायिक मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर पारीक, सरपंच विमला देवी सहित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने पौधरोपण किया। ग्रामीणों ने लगाए गए पौधों की देखरेख व पालन-पोषण की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल ने पौधरोपण के लिए विधि सत्संग से जुड़े सभी लोगों की सराहना करते हुए कहा कि यह धरती पेड़ों से ही खूबसूरत है और पेड़ों पर ही सारी पारस्थितिकी टिकी हुई है। जैसे बिना प्राण वायु के हम एक निष्प्राण शरीर मात्र हैं, वैसे ही बिना पेड़ों के दुनिया वीरान ही होगी। पेड़ों के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने लॉ कॉलेज में प्रवक्ता रहे स्व. महावीर प्रसाद यादव का स्मरण करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से चूरू में अनेक विद्यार्थी न केवल विधि के क्षेत्र में सफल हैं, अपितु सामाजिक सरोकारों में भी बेहतर भूमिका निभा रहे हैं, यह जोरदार बात है।
‘विधि सत्संग’ संस्था के चंद्रशेखर पारीक ने कहा कि मरूभूमि की परिस्थितियां अत्यंत निर्मम हैं, हरियाली विरल है, हमें कोशिश करनी चाहिए कि यह स्थिति बदले। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें जितना दिया है, उसे लौटाने का और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का पेड़ लगाने से अच्छा कोई दूसरा तरीका नहीं हो सकता है। उनकी कोशिश रहेगी कि प्रत्येक वर्ष ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाकर उनका पालन पोषण हो।
इस दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय में एशोसिएट प्रोफेसर गीता सामौर, वरिष्ठ विधि अधिकारी महेंद्र सैनी, धर्मपाल शर्मा, गोयन्का स्कूल के प्रधानाचार्य कासम अली, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, पूर्व सरपंच नाथीदेवी ने भी विचार व्यक्त किए। सरपंच विमला देवी दर्जी ने आभार जताया। संचालन सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने किया।इस दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, पशु चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉ ओमप्रकाश, रुकसार बानो, बीरबल नोखवाल, उप सरपंच पूर्ण सिंह, इकबाल खान एडवोकेट, वार्ड पंच अमित शर्मा, राजेश जांगिड़, शहीद वीरांगना मधु फगेड़िया, बजरंग लाल पारीक, सहायक विधि परामर्शी शुभकरण, देवेंद्र शर्मा, राजेश माटोलिया, संजय दर्जी, सुखलाल सिहाग, हरफूल रेवाड़, राजेंद्र मेघवाल, साँवर मल राहड़, राधेश्याम दर्जी, शारदा फगेड़िया, मानसिंह सामौर, आरती सामौर, सांवलाराम पंच, खींवाराम राहड़, नज़ीर खान, रामलाल फगेड़िया, सांवर मल रेवाड़, सुखलाल सिहाग, सुगनाराम मांझू, नवीन यादव, वार्ड पंच बरजी देवी, संतोष देवी, व्याख्याता अग्नि कुमार शर्मा, पतराम मेघवाल, विद्याधर रेवाड़, करणी राम नैण, अदरीश खान, आजम खां, पूर्व सूबेदार सफी खान, अकरम खान, शौकत खान, बीरबल नोखवाल, नवरत्न दर्जी, दिनेश दर्जी, सत्यप्रकाश मीणा, नारायणा राम राहड़, पतराम मेघवाल, नेमीचंद जांगिड़, केसरदेव प्रजापत, फारुख अली, इरफान खान, सौरभ नेहरा, पूजा रानी, आदिल खान, राकेश नाई, विनोद मेघवाल, अजय जांगिड़, अभय नेहरा, निखिल राहड़, अकरम, सविता देवी, ममता दर्जी, बेबी दर्जी, सोनम दर्जी, नजीर खान, विशाल दर्जी, सुभाष सेवदा, राजवीर राठौड़, पंकज जांगिड़, विजेंद्र सिहाग, आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here