मानव कल्याण के लिए रेडक्रॉस की गतिविधियां महत्त्वपूर्ण

0
227

चूरू। अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस पर रविवार को रेडक्रॉस सोसायटी चूरू की ओर से जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती रोगियों, परिजनों को फल वितरण किया गया। इस मौके पर एडीएम लोकेश गौतम ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी ने अपनी मानव कल्याण गतिविधियों से पूरे विश्व में एक प्रतिष्ठा अर्जित की है। उन्होंने कहा कि चूरू में भी कोविड-19 के दौरान विशेष तौर पर कोविड की सराहनीय गतिविधियां रहीं। इसके अलावा भी निरंतर सोसायटी की गतिविधियां जारी रहती हैं। एडीएम गौतम ने कहा कि चूरू जिले के लोग मानव कल्याण एवं परोपकार के कार्यों में लगातार अपने खून-पसीने की कमाई लगाते हैं, यह अत्यंत सराहनीय बात है। तहसीलदार धीरज झाझड़िया ने कहा कि वर्तमान में जहां पूरी दुनिया अंधी प्रतिस्पर्धा में लगी हैं, वहीं कुछ लोग हमेशा मानव कल्याण में लगे रहते हैं। निस्ंसेदह ऎसे ही लोगों ने इस दुनिया को खूबसूरत बना रखा है। हमें ऎसे सेवाभावी लोगों एवं संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए।।सोसायटी सचिव रघुनंदन शर्मा ने जिले में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान डॉ हनुमान जयपाल, श्याम सुंदर शर्मा, अध्यापक जगदीश चोटिया, दीपक शर्मा, सुभाष, ओमप्रकाश, राकेश सहित अधिकारी, चिकित्सक एवं सोसायटी से जुड़े लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here