कलाकारों को मिलने वाली सहायता का लाभ ग्रामीण कलाकारों को मिली-विक्रम सोनङी

0
372

ग्रामीण कलाकारों ने कलेक्टर के सामने रखी व्यथा मुख्यमंत्री से की लाभ देने की मांग

हनुमानगढ़।हिमांशु मिड्डा आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण कलाकारों ने गुरुवार को भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर ₹5000 की आर्थिक सहयोग का लाभ दिलवाने की मांग की ग्रामीण कलाकारों के साथ आए विक्रम सोनाङी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 से उत्पन्न विषय परिस्थितियों के चलते आर्थिक समस्या का सामना कर रहे प्रदेश के कलाकारों को संबल देने के लिए 5000 रुपये की एकमुश्त सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की लेकिन राज्य सरकार ने मात्र 2000 कलाकारों को सहायता देने का निर्णय लिया है जबकि पूरे राजस्थान में 10,000 से अधिक कलाकार हैं जो अपना गायन आदि करके अपना व अपने परिवार का जीवन बसर करते हैं इन कलाकारों की आय कोविड-19 के कारण बिल्कुल खत्म हो चुकी है ग्रामीण कलाकारों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कलाकारों को मिलने वाली सहायता का लाभ ग्रामीण कलाकारों को दिलवाने की मांग की इस मौके पर ,रूकसाना मिरासी ,आरीफ दूर्जाना, जनाब सिवल, किरसन बिरकाली, विक्रम डबली ,सुनीता बानो ,रिहाना मिरासी, अदरीश खां आदि मोजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here