बढ़ती महंगाई के विरोध में सीटू ने किया जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

0
297

हनुमानगढ़।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राष्ट्रीय आह्वान पर बढ़ती महंगाई पर बेरोजगारी को लेकर पूरे देश में 14 से 21 जून तक आयोजित विरोध प्रदर्शनों के क्रम में आज हनुमानगढ़ तहसील कमेटी द्वारा हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया गया सुबह 11:00 बजे शहीद भगत सिंह याद कर के अंदर लाल चौक पर सैकड़ों महिलाएं व पुरुष एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे इसके पश्चात कलेक्ट्रेट के गेट पर सभा हुई सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान राज्य सचिव मंडल के सदस्य कॉमरेड रामेश्वर वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थो सहित खाद्य तेलों की कीमतों में की जा रही लगातार बढ़ोतरी से आम जन आर्थिक रूप से टूट चुका है नहरों में प्रवाहित केमिकल युक्त प्रदूषित पानी पीने से कैंसर जैसी बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति लचर हो चुकी है माकपा जिला सचिव कॉमरेड रघुवीर सिंह वर्मा ने बताया कि कांग्रेस व भाजपा दोनों की नीतियां जनविरोधी है केंद्र सरकार द्वारा कृषि विरोधी तीन काले कानून लाकर खेती को बर्बाद करने वाला कदम उठाया गया है इसको लेकर देश का किसान पिछले 7 माह से दिल्ली के बॉर्डरो पर संघर्षरत है केंद्र की सरकार तानाशाही अपनाते हुए किसानों की मांगों को दरकिनार कर रही है

माकपा जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड मणि राम मेघवाल ने बताया कि करोना कॉल में आम जनता को राहत देने की बजाय बीजेपी या कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और राज्य सरकार अपने ही नेताओं के साथ लड़ाई झगड़े में व्यस्त है मनरेगा का काम लगभग बंद पड़ा है उन्होंने मांग की है कि पूरे क्षेत्र में नरेगा का कार्य शुरू करवा कर जरूरतमंद को रोजगार दिया जाए आज के इस प्रदर्शन में कॉमरेड चंद्रकला वर्मा, कॉमरेड सर्वजीत कौर,कॉमरेड शेर सिंह शाक्य,कॉमरेड बहादुर सिंह चौहान, कॉमरेड आत्मा सिंह, कॉमरेड मलकीत सिंह, कॉमरेड बीएस पेंटर,कॉमरेड हरजी वर्मा, कॉमरेड इकबाल खान, कॉमरेड बसंत सिंह, कॉमरेड अमीर खान, कॉमरेड अमित कुमार, कॉमरेड वारिस अली, कॉमरेड रिछपाल, कॉमरेड कपिल देव, वह बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here