विभिन्न मांगों को लेकर निर्माण श्रमिकों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

0
703

श्रम कल्याण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कहा- पहले के मांग पत्र कार्रवाई नहीं होना वादाखिलाफी

हनुमानगढ़। देश में निर्माण श्रमिकों की मांगों पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में सोमवार को राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन जिला शाखा की तरफ से जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान श्रमिकों ने श्रम कल्याण अधिकारी को श्रम मंत्री दिल्ली और जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि श्रमिकों की मांगों को लेकर ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्क्स फैडरेशन आफ इंडिया के आह्वान पर 7 मई को राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन की तरफ से ज्ञापन दिया गया था लेकिन हैरानी की बात है कि उनकी मांगें आज भी अनसुनी हैं। उनसे किसी तरह की वार्ता नहीं की गई। ऐसे में श्रमिकों में रोष बढ़ रहा है। उन्होने साथ ही माग कि है कि लेबर कोर्ट को जिला कलक्ट्रैट के नजदीक स्थित किया जाये जिससे आमजन व मजदूरों को सुविधा हो सके। मांग पत्र में बताया गया कि सभी निर्माण मजदूरों को वेलफेयर बोर्ड द्वारा पीएफ और ईएसआई की सुविधा लागू की जाए,60 वर्ष पूर्ण होने पर मासिक पेंशन 3 हजार रुपए दिए जाएं, मकान बनवाने के लिए वित्तीय सहायता, राष्ट्रीयकृत बैंकों से न्यूनम ब्याजदर से लागत का 100 प्रतिशत ऋण दिया जाए, बजरी खनन व पत्थर खनन पर लगाई गई रोक को हटाया जाए, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि, डायरियों में हो रही धांधली रोकने सहित श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच शौचालय, छाया, पानी आदि की व्यवस्था आदि 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।इस मौके पर जसविंद्र सिंह, रामलाल, तारांचद सहित कई श्रमिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here