प्राथमिकता से करेंगे डेयरी से जुड़े समस्त दुग्ध उत्पादकों के हितों की रक्षा – राजेन्द्र मोर

0
707

सरस डेयरी नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण

हनुमानगढ। सरस डेयरी के नवनिर्वाचित चेयरमेन राजेन्द्र मोर ने सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ कार्यभार ग्रहण करते हुए दुग्ध उत्पादकों के हितों की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यभार ग्रहण सोमवार को दोपहर डेयरी सदस्यों के साथ डेयरी प्रांगण में स्थित चेयरमेन कार्यालय में किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र मोर ने कहा कि गंगमूल डेयरी से जुडे़ हनुमानगढ व श्रीगंगानगर जिलों के समस्त दुग्ध उत्पादकों व किसानों के विश्वास व डेयरी कर्मचारियों के सराहनीय कार्यो के कारण वर्तमान में गंगमूल डेयरी सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रही है । उन्होने कहा कि मेरे प्राथमिक कार्यो में दुग्ध उत्पादकों के हितों की रक्षा करना व अप्रत्यक्ष रूप से डेयरी को हानि पहुचाने वाले भ्रष्ट लोगों पर कार्यवाही करना रहेगा। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने भी दुग्ध उत्पादकों के लिये अनेकों योजनाएं चलाई है जो कि सराहनीय है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोरोना काल में राज्य की समस्त दुग्ध डेयरियां लगातार दुग्ध व्यवसाय कर लोगों तक दुग्ध व दुग्ध उत्पादों को पहुचा रही है व साथ ही इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस वैश्विक माहमारी के दौरान रोजगार देने का भी कार्य कर रही है जिसके लिये हम सभी मुख्यमंत्री व उनकी पूरी टीम के आभारी है। उन्होने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि भविष्य में दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं का समाधान व उनके उचित सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी ओर डेयरी में किसी भी प्रकार की अनियमितता, भ्रष्टाचार आदि को किसी भी सूरत में सहन नही किया जायेगा। डेयरी संचालक मण्डल सदस्य मांगीलाल भादू ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों ने हम पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से उन्हे लाभान्वित करने के साथ साथ नई योजनाएं लाकर दुग्ध व्यवसाय से जुडे लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास करेगे। उन्होने कहा कि दुग्ध उत्पादो की क्वालिटी में किसी भी तरह का समझौता नही किया जायेगा व दुग्ध उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य दिलवाने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि संघ के अधीन चल रहे पशु आहार संयत्र को सुचारू रूप से गुणवत्ता के साथ गतिशील रखा जायेगा जिससे दुग्ध उत्पादकों को कम कीमत पर अधिक गुणवत्ता युक्त पशु आहार मिल सके ओर संघ की और सेदुग्ध उत्पादकों को दी जा रही बीमा, पशु टीकाकरण आदि सुविधाायो का ज्यादा से ज्यादा विस्तार किया जायेगा। उन्होने कहा कि डेयरी द्वारा कोरोना काल के पश्चात पशुओं के टीकाकरण के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा जिससे कि पशुओं का स्वास्थ्य उत्तम होने के साथ साथ दुग्ध की क्षमता बढाई जा सके।कार्यभार ग्रहण के पश्चात संचालक मंडल सदस्यो व डेयरी अधिकारियों ने राजेन्द्र मोर का माल्यार्पण कर शाल ओढाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।इस दौरान डेयरी एमडी पीके गोयल, संचालन मण्डल सदस्य शंकर कुलानिया, श्योपतराम बाना, राधेश्याम गोदारा,राजेश जाखड़, विनोद भादू, दीपाराम मूण्ड, सुदेश मोर, लोकेन्द्र कुलडयिा, इन्द्र सिद्धु, राकेश भादू, साहबराम बना, सुशील भादू, दौलतराम, रिशु सहारण, सीताराम आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here