रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

0
606

चूरू। जंहा एक ओर लोग कोरोना की दूसरी लहर से घबराए हुए है वहीं दूसरी तरफ आरजे ब्लड हेल्पलाइन के रक्तवीरों का जोश देखते बनता है।महामारी के इस दौर में भी रतननगर निवासी दीपक ने अपने जन्मदिन को अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने दोस्तो के साथ मिलकर चूरू के स्वास्तिक ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया। दीपक का कहना है कि महामारी के समय उनका रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ जाए इससे बडा तोहफा उनके लिए ओर कुछ नही है। आर जे ब्लड हेल्पलाइन के अमजद तुगलक ने सभी का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कोरोना काल में सभी नागरिको को कोराना वैक्सीन लगाया जाना है जिसके उपरांत वे अगले दो महीने तक रक्तदान नहीं कर पाएगें, संकट की इस घड़ी में अस्पतालों में रक्त की भारी कमी है अगर हम संकल्प ले कि वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान जरूर करेंगें तो हम अस्पतालों के ब्लडबेंक में हो रही रक्त की कमी को पूरा कर सकते है। दीपक के साथ उनके मित्र आकाश शर्मा, अविनाश गोयल, रोहित चावला, दिनेश शर्मा आदि ने रकतदान कर मानवता की मिसाल पेश की है। इस अवसर पर आर जे ब्लड हेल्पलाइन के आसिफ टीपू खान, युवा वाहिनी के किशोर चंदेल ने भी युवा रक्तवीरों का उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here