चित्तौडगढ। चित्तौडगढ जिला मुख्यालय पर नारकोटिक्स आफ़िस पर चल रहे व सिंगोली में अफीम तौल केंद्र एवं पारसोली में चल रहे गेंहु तौल केन्द्र का मंगलवार को सांसद सी.पी. जोशी ने निरीक्षण किया ।
सांसद जोशी चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स आफिस व सिंगोली में अफिम तौल एवं पारसोली में गेंहु तौल केन्द्र पहुचे और चल रहे तौल केंद्र की व्यवस्था को देखा। उपस्थित अधिकारियो ने सांसद जोशी को अवगत कराया की कोरोना गाईड लाईन की पालना में प्रतिदिन तौल चल रहा है। सांसद जोशी ने उपस्थित किसानो से बातचीत कर जायजा लिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शंकरलाल कुमावत, राघवेंद्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष ऊँकार धाकड़, घीसालाल मेवाड़ा, उप प्रधान गोदुलाल गुर्जर, पूर्व प्रधान मांगीलाल धाकड़, जिलामंत्री शिवलाल धाकड़, लीला शंकर धाकड उपस्थित रहे।