सभापति पायल सैनी ने म्हारो मास्क, म्हारी चूरू कि शान रैली को किया रवाना

0
426

चूरू। नगरपरिषद चूरू द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत एक और नवाचार करते हुये सोमवार को सभापति पायल सैनी और सचिव हेमन्त तंवर ने म्हारो मास्क, म्हारी चूरू कि शान आटो रिक्शा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बोलते हुये सभापति पायल सैनी ने कहा कि कोरोना कि यह दूसरी लहर अपना भयानक रूप लेती जा रही है फिलहाल मास्क और सामाजिक दूरी ही इसका एक मात्र बचाव है। उन्होने कहा कि इस दूसरी लहर को लोगो ने गंभीरता से नहीं लिया यही कारण रहा कि तमाम कोशिशो और प्रयासो के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आज 10 मई से 24 मई तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन कोरोना संक्रमण कि चैन तोडने के लिये राज्यभर में लागू किया गया है। उन्होने कहा कि यदि आम आदमी अभी भी कोरोना गाईड लाईन कि ईमानदारी से पालना करते हुये घर में अथवा घर के बाहर बिना मास्क के नहीं घूमे और बिना जरूरी काम घर से नहीं निकले तो निश्चित रूप से कोरोना कि चैन को तोडने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। नगरपरिषद सचिव हेमन्त तंवर ने बताया कि यह आॅटो रिक्शा रैली शहर के प्रत्येक वार्डो में जाकर जन जागरूकता के लिये लोगो को पैम्पलेट वितरित करेगी और सभी से हर वक्त मास्क पहनने और बिना जरूरी काम घर से बाहर नहीं निकलने के लिये समझाईश करेगी। उन्होने बताया कि नगरपरिषद द्वारा फिलहाल 15 आटो रिक्शा लगाये गये है जो सभी वार्डो में जाकर लोगो को जागरूक करेगे इसके लिये अलग-अलग टीमो का गठन किया गया है जो कि वार्डो में आटो रिक्शा के साथ रहेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here