सामुदायिक भवन के विकास को लेकर ग्रामीणों ने किया विचार-विमर्श

0
321

चूरू। नजदीकी गांव घांघू के वार्ड 2 के सामुदायिक भवन में शुक्रवार को हुई ग्रामीणों की बैठक में सामुदायिक भवन के विकास पर चर्चा कर विकास के प्रस्ताव लिए गए।सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने भी मीटिंग का आयोजकीय उद्देश्य बताते हुए सामुदायिक भवन की महत्ता बताई और कहा कि निर्माण के बाद निरंतर ग्रामीणों के लिए यह उपयोगी रहा है। वरिष्ठ कार्यकर्ता सुखलाल सिहाग ने भवन में समारोह के लिए शैड बनवाने की आवश्यकता जताई। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट यूनुस खान ने पूरे परिसर में इंटरलॉक ब्लॉक लगाने का प्रस्ताव रखा। उप सरपंच पूर्ण सिंह ने परिसर की पश्चिमी दिशा में दीवार बनाने की जरूरत जाहिर की। लिखमाराम नोखवाल ने परिसर में महिला शौचालय बनाने की आवश्यकता जताई। शारीरिक शिक्षक सफी खान ने परिसर में एलइडी लाइट लगाने की मांग की। सरपंच विमला देवी ने सभी जरूरतों और प्रस्तावों को वाजिब बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन के विस्तार की आवश्यकता, उपयोगिता के मध्यनजर इसका विकास एवं विस्तार किया जाएगा लेकिन पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का सहयोग इसमें आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुछ कार्य इसी वित्तीय वर्ष में तथा शेष कार्य अगले वित्तीय वर्ष में करवाने का प्रयास किया जाएगा।बैठक में ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, एथलीट हरफूल सिंह रेवाड़, रामलाल फगेड़िया, भंवर लाल भामू, पंच अकरम खान, पंच बजरंग कपूरिया, नजीर खान, बन्ने खान ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान अशोक मेघवाल, सत्यनारायण जांगिड़, लालचंद प्रजापत, सुरेश दर्जी, नवीन कुमार, ईश्वर राम बरड़, हेमराज दर्जी, बीरबल कुम्हार, महेंद्र रेवाड़, गंगाराम, खिंवाराम, नेमीचंद जांगिड़, गुमानाराम मांझू, तिलोकचंद जांगिड़, रामकरण राहड़, करणीराम नैण, श्यामलाल प्रजापत, रामकुमार भादू, सुगनाराम मांझू, सुभाष दर्जी, हाजी यूसुफ खान, भंवर लाल जांगिड़, मुरारी लाल दर्जी, संजय कुमार, रविन्द्र बरड़ आदि गणमान्यजन मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here