सुजानगढ़ (अमित प्रजापत)। स्थानीय पुलिस ने ज्यादती के आरोप में सुमीत निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया है। थाने के सब इंस्पेक्टर डॉ. महेंद्रसिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिये गये। ज्ञात रहे कि आरोपी सुमीत ने ननिहाल आई एक युवती के साथ सुजानगढ़ में दुष्कर्म किया था, जिसका मामला उसने अपने मामा के साथ थाने में उपस्थित होकर दर्ज करवाया था।