चूरू। हिमालय के दूर्गम शिखर माउन्ट यूनम 6110 पर तिरंगा फहराकर लौटे पर्वतारोही गौरव शर्मा के साथ आरोहण-दल में शामिल उमेश बजाज का चूरू वापस पहुंचने पर गढ पर अग्रवाल समाज व वैश्य महा समेलन द्वारा माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिव कुमार गौयन्का, शक्ति लोहिया, आशीष खेमका, पवन जालान, सुनिल भाउवाला, रूपेश अग्रवाल, योगेश बुद्धिया, नरेन्द्र बजाज, अभिषेक बजाज, सोनु भावसिका, हरीश बाजाज, कालु, मुन्ना सरोठिया, मनीष मोदी, नवीन गोयनका सहित आदि व्यापरियों ने बजाज का स्वागत किया।