सुजानगढ़।(अमित प्रजापत) बजरंग दल की सुजानगढ़ की टीम द्वारा लगातार शहर में निराश्रित पशु पक्षियों के लिए सेवा के कार्य चलाये जा रहे हैं। बजरंग दल जिला संयोजक मोहित बोचीवाल ने बताया कि शहर भर में कार्यकर्ता गौसेवा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। बजरंग दल नगर सहसंयोजक सुल्तान नायक, सूचना प्रमुख चांद सिंह, मनोज नायक, बाबूलाल प्रजापत द्वारा भोजलाई चैराहा, 2 नंबर चैम्बर के पास गायों के लिए पूरे वर्ष भर चारे पानी की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष से बजरंग दल द्वारा शहर भर के निराश्रित गायों के लिए गौसेवा प्रकल्प चलाया गया है। जिसमें हरा चारा, तरबूज एवम सब्जियों के द्वारा गायों के खाने और पानी की व्यवस्था कर रहा है। जिला संयोजक मोहित बोचीवाल, कंपाउंडर दीपेंद्र सिंह के साथ बीमार गायों का भी उपचार किया जा रहा है। सिंघी प्याऊ पर विहिप के प्रखंड अध्यक्ष कालूराम बाबरिया के सहयोग से सन्त संतोष आनंद महाराज के नेतृत्व में रेखाराम गुलेरिया, रामकुमार गुलेरिया, जगराम गुलेरिया, राजू इनाणिया, प्रेम गढ़वाल, पन्नालाल प्रजापत, कृष्ण प्रजापत, प्रेमप्रकाश प्रजापत एवम सुनील बाबरिया द्वारा 300 से अधिक गायों के लिए चारे पानी की व्यवस्था की जा रही है। बजरंग दल की टीम द्वारा शहर भर में 101 परिंडे मोहित जांगिड़ के नेत्तृत्व में लगाये गए हैं। राकेश चावला, अमित शर्मा, अजय मोदी, कृष्ण शर्मा, विकास प्रजापत, नथमल तोषावड़ा आदि कार्यकर्ता इस मिशन में लगे हुए हैं।