सरकारी जांच दरों को लेकर सीएमएचओ ने किया लैबोरेटरीज का निरीक्षण

0
332

निजी लैब संचालकों द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलने की शिकायत पर चिकित्सा विभाग एक्शन में

पाली। प्रदेश में चल रहे कोरोनाकाल के मध्यनजर हाल ही में राज्य सरकार द्वारा राज्य में संचालित समस्त निजी लैबोरेटरीज के लिये मरीजों के लिये जांच दरें निर्धारित की गई हैं। राज्य सरकार ने सम्पूर्ण प्रदेश में एक समान दरें लागु की हैं ताकि कोई भी निजी लैब संचालक मरीज से ज्यादा पैसा वसूल ना कर सके। इसी के मध्यनजर पाली जिला मुख्यालय पर संचालित कुछ निजी लैब संचालकों द्वारा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलने की शिकायत प्राप्त होने के कारण गुरुवार को सीएमएचओ डॉ. आरपी मिर्धा ने जिला मुख्यालय पर संचालित करीब दस निजी लैब का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा वहाँ उपस्थित मरीजों से पूछताछ कर उनसे लिये गये पैसों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सभी लैब पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित जांच दरों की सूचि को मुख्य रिसेप्शन पर चस्पा करवाया। निरीक्षण के दौरान डॉ. मिर्धा ने सभी लैब संचालकों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि नहीं लेने हेतु पाबन्द किया। सभी लैब संचालकों को निर्देश दिये गये कि वे सभी मरीजों को उनसे ली गई राशि की रसीद अवश्य दें। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इस प्रकार के निरीक्षण अब नियमित रूप से किये जायेंगें। जिन लैब के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होगी, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। डॉ. मिर्धा ने पाली जिले के समस्त निजी लैब संचालकों को सख्त निर्देश दिये कि वे उनके लैब पर जांच हेतु आने वाले समस्त मरीजों से राज्य सरकार द्वारा जारी की गई जांच दर सूची के अनुसार ही मरीजों से शुल्क लें, लैब पर बायोमैडिकल वेस्ट मैनेजमैन्ट को प्रभावी बनाये रखें, लैब का पंजीकरण समय पर नवीनीकृत करावे, योग्य एवं प्रशिक्षित व्यक्ति से ही लैब पर कार्य करवायें, जांच हेतु आने वाले समस्त मरीजों का ब्यौरा एक रजिस्टर या कम्प्युटर में सदैव तैयार रखें, सभी मरीजों को राशि की रसीद जरूर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here