मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण करें – मेहरा

0
703

जिला कलक्टर ने न्याय आपके द्वार एवं फ्लैगशीप योजनाओ की समीक्षा की

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा ने मिनी सचिवालय सभागार में बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और न्याय आपके द्वार, फलैगशीप योजनाओ एवं कार्यक्रमां के क्रियान्वयन एवं मुख्यमंत्री बजट घोषणा की समीक्षा की एवं अधिकारियां को निर्देशित किया गया।
उन्हांने अधिकारियो को मेहनत, निष्ठा, लगन व मनोयोग से कार्य को उपलब्ध संसाधनां से करने को कहा। उन्होंने व्यक्तिगत लाभार्थी का काम बकाया नही रहे सभी को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हांने मुख्यमंत्रा जल स्वाववलम्बन अभियान के तृतीय चरण के बकाया कार्यो को 15 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हांने विभागवार समीक्षा की और जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, फोरस्ट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागो के कार्यो को पूर्ण करने के संबंध में निर्देश दिए।
उन्हांने फ्लैगशीप योजनाओ व न्याय आपके द्वार शिविरों की प्रगति समीक्षा बिन्दुवार जानकारी ली। उन्हांने भामाशाह योजना में शिविरो में कार्ड वितरण, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभान्वितों की संख्या, उज्ज्वला योजना में कनेक्शन व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में लाभान्वित, श्रमिक कार्ड से लाभान्वित, राजश्री योजना में द्वितीय किश्त समय पर जारी करने, ग्रामीण व शहरी गौरव पथ के कार्य, कौशल एवं आजीविका विकास, स्वच्छ भारत मिशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मिनी किट वितरण की समीक्षा की। उन्हांने जिले से शांतिपूर्ण भेड़-निष्क्रमण करने, पट्टा वितरण, नरेगा में चल रहे श्रमिको की संख्या, पेंशन, पालनहार योजना, दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्रा आवास योजना आदि योजनाआें की समीक्षा की। उन्होंने वर्षाकाल में बांधो की भराव की सूचना देने एवं नियंत्राण कक्ष स्थापित करने व सम्पूर्ण व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बिजली, चिकित्सा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों को भी नियंत्राण कक्ष स्थापित करने को कहा। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि वे दुषित पेयजल के सैंपल लेने, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को न्याय आपके द्वार शिविरो की फाईलां के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीसी गर्ग, उपखण्ड अधिकारी वारसिंह, तहसीलदार योगेन्द्र जैन, जनजाति परियोजना अधिकारी सुमन मीणा, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता आईआर मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरीकृष्ण, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशांषी अभियंता एसएल ओस्तवाल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक निदेशक अशोक कुमार, नगर परिषद आयुक्त अशोक जैन, श्रम कल्याण अधिकारी विपिन चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महेश चौहान सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here