लोहा व्यापार मण्डल ने सौंपा एडीएम व नगरपरिषद आयुक्त को ज्ञापन

0
1093

पुरानी धानमण्डी (लोहामण्डी) की विभिन्न समस्याओं से करवाया अवगत

श्रीगंगानगर। लोहा व्यापार मण्डल ने सोमवार को एडीएम व नगर परिषद आयुक्त से मुलाकात कर पुरानी धानमण्डी (लोहामण्डी) के व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया तथा जल्द ही उनके निस्तारण की मांग की। एडीएम व नगर परिषद आयुक्त से मिलने गए शिष्टमण्डल में अध्यक्ष रूपराम अग्रवाल, महामंत्री अमित खारीवाल, हरीश गुप्ता, धीरज गुप्ता, नितिन चमडिय़ा, दीपक डूंगाबूंगा, विनोद कुमार, विजय कुमार, रिंकु बंसल आदि शामिल थे। शिष्टमण्डल ने एडीएम व नगर परिषद आयुक्त को बताया किया पुरानी धानमण्डी में दुकानदारों व उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार का कोई ईंतजाम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस वक्त शहर में हालात बेहद खराब है, आए दिन लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसलिए पुरानी धानमण्डी में दिन के साथ-साथ रात में पुलिस पेट्र्रोलिंग व्यवस्था सुचारू की जाए, ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके। इसके साथ ही पुरानी धानमण्डी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में महिलाएं वह पुरुष खरीददारी के लिए आते हैं, जिनके लिए सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था न होने की वजह से वे रेलवे स्टेशन अथवा खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर हो जाते हैं, जिससे पुरानी धानमण्डी में जगह-जगह गन्दगी का आलम फैला हुआ है, इस वजह से बीमारियों का खतरा बना रहता है। व्यापारियों ने बताया कि शाम होते ही पुरानी धानमण्डी अंधेरे के साए में डूब जाती है, रौशनी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां असामाजिक तत्व रात के समय नशे आदि करने के लिए आ जाते हैं, जिससे व्यापारियों की दुकानों में चोरी का खतरा तो बना ही रहता है इसके साथ ही किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना का हमेशा आंदेशा बना रहता है। व्यापारियों ने इन समस्याओं के जल्द ही निराकरण की मांग की!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here