सरगम विज़न सोसायटी की पेशकश ‘शाम-ए-सरगम’

0
1254

‘तुम मुझे यूं भुला न पाओगे’ गीत से हुआ कार्यक्रम का आगाज़

प्रतापगढ़। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सरगम विज़न सोसायटी के बैनरतले शनिवार की सायं आयोजित ‘शाम-ए-सरगम’ की शानदार शुरुआत पार्श्व गायक स्व. मोहम्मद रफी के यादगार सदाबहार गीत ‘तुम मुझे यूं भुला न पाओगे’ से हुई, इस गीत को आवाज उदयपुर से आए मशहूर सिंगर डी.सी. चौहान ने दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती, पार्श्व गायक क्रमशः स्व. मुकेश, स्व. मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि पूर्व पालिका उपाध्यक्ष शांतिलाल डोशी गोपी, अध्यक्ष जेल प्रभारी पारस जांगिड़ एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आयुर्वेद उप निदेशक डॉ. के.सी. पाठक, जिला चिकित्सालय के सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकर प्रतिहार, भाजपा जिला महामंत्री विद्या सागर राठौर, नगर अध्यक्ष मुकेश नागर, मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर, मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष शांतिलाल जैन, एवं चित्तौड़ निवासी देवेन्द्र शर्मा थे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सहसचिव राकेश सोनी ने बताया कि चित्तौड़ से आए कलाकार के.के.शर्मा, हेमन्त सुवालका, डी.सी. चौहान, मंदसौर से आई गायिका दीपिका बैरागी एवं नन्हें कलाकारों ने पार्श्व गायक मोहम्मद रफी, मुकेश, किशोर कुमार, लता मंगेशकर, आशा भोंसले के गाये हुए गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
करीब 6 घंटे चले शाम-ए-सरगम कार्यक्रम में फिल्मी गीत की शुरूआत तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे से हुई। इसके बाद मुसाफिर हूं यारों, छूकर मेरे मन को, दिल तो है दिल, उनसे मिली नजर, क्या खूब लगती हो, तुझ संग प्रीत लगाई, गुलाबी आंखें, फुल तुम्हें भेजा है, दर्द-ए-दिल, ये समा समा है प्यार का, छुप गए सारे नजारे, मैं कहीं कवि न बन जाउं, लग जा गले, महबूब मेरे महबूब, आज कल तेरे मेरे प्यार के, मैं हूं झुमरू, मुझे इश्क है तुझी से, जान-ए-जां, वादा कर ले साजना, लग जा गले, मेरे सपनो की रानी इत्यादि गानो की शानदान प्रस्तुति दी।
दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में मौजूद श्रोताओं ने भी गाने के फरमाईश प्रेषित की जिनमें ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं, कोई फनकार तुझसा ना आया मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया, मुझे दर्द-ए-दिल का खुमार है आप मिल गए किसलिये सहित नए फिल्मी गीतों की फरमाईश पर कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आगंतुक अतिथियों एवं कलाकारों का सोसायटी संरक्षक शेख मोहम्मद हुसैन आसिफ, अध्यक्ष चन्द्रहास भट्ट, उपाध्यक्ष जाकिर बोहरा, महामंत्री शत्रुघ्न शर्मा, सह कोषाध्यक्ष जगदीश पण्ड्या, सह सचिव राकेश सोनी, प्रवक्ता भरत व्यास, मुस्तफा होटलवाला, महेश व्यास, दीपक पाडलिया, कमलेश नागर, किरीट शर्मा, मुकेश जैन इत्यादि ने माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष चन्द्रहास भट्ट ने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत किया जबकि सहसचिव राकेश सोनी ने सरगम विजन सोसायटी के स्थापना से लेकर अब तक की गतिविधियों की सविस्तार जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार लक्ष्य शुक्ला, अनिल बण्डी तथा सरगम विजन सोसायटी के पदाधिकारियों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here