बाजार से कचरा उठाए जाने की मांग

0
762

हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढ़ा) जंक्शन की सब्जी मण्डी स्थित कमला नेहरू मार्केट के दुकानदारों ने सोमवार को मुख्य सडक़ पर कचरा फैलाने व नगरपरिषद कर्मचारियों द्वारा न उठाने के विरोध में प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने कहा कि एक और प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान का नारा दे रहे है दुसरी और नगपरिषद के कर्मचारी उन्ही के अभियान को फेल करने में लगे हुये है। उन्होने कहा कि नगरपरिषद कर्मचारियों सब्जी मण्डी की मुख्य सडक़ जहां रोजाना हजारों लोगों का आना जाना होता है वहीं से नगरपरिषद के कर्मचारी गंदगी नही उठाते जिस कारण पूरी गली में बदबू फैलती है और 100 तरह की बीमारियां भी फैलती है। सोमवार को दुकानदारों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर लालचंद भदरा, चेतन भदरा, राजू मदान, मनोज मदान, शत्रु, कुन्दन, रमेश महाजनी, गोपाल दास, सेवाराम व अन्य दुकानदार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here