गलियों को किया सेनेटाइज

0
571

हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढा) नगर परिषद हनुमानगढ़ द्वारा शहर की गलियों को सेनटाइज करने के उद्देश्य को लेकर शहर की गलियों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव में किया जा रहा है। सेनेटाइजर के छिडकाव के लिए नगर परिषद की ओर से साहिल सीड निशुल्क फालगन मशीन उपलब्ध करवाई है। निर्माण अध्यक्ष सुमित रिणवा द्वारा फाल्गुन मशीनों को हरी झंडी रवाना किया गया। ये मशीने शहर की सभी गलियों को सेनेटाइज करने का काम करेगीं। इन फालगन मशीनों के अलावा ट्रैक्टरों द्वारा भी हाइपो छिड़काव करवाया जा रहा है। यह मशीनें आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी एवं स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव की देखरेख में चलाई जा रही है। इस मौके पर स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव एसबीएम प्रभारी भारत भूषण शर्मा भी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here