मुंडा के किसान का धरना छठे दिन भी जारी

0
816

हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढ़ा) ग्राम पंचायत मुण्डा में गरीब किसान महावीर का मकान अतिक्रमण बताकर तोडने विरोध में जिला कलक्ट्रैट के समक्ष चल रहे अनिश्चितकालीन धरने छठें दिन जारी रहा। ज्ञात रहे कि महावीर के परिवार का सौ साल पुराना घर था। इस मामले में रविवार को गांव मुण्डा में महापंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें सभी ग्रामीणों सहित विधानसभा हनुमानगढ़ के अनेकों गांवों के हजारों ग्रामीणों ने महावीर का सर्मथन किया था। महावीर ने बताया कि वर्तमान जल संसाधन मंत्री, उपप्रधान व सरपंच मुण्ड द्वारा अपने रिश्तेदार का अतिक्रमण बचाने के लिये मकान तोड़ दिया है। सोमवार को आदर्श समाज संघर्ष समिति द्वारा छठें दिन संयोजक मनीराम कारगवाल के नेतृत्व में कलैक्ट्रैट के सामने अनिश्चितकालीन धरना रखा। इस संबंध में 16 जुलाई को जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा जिसके लिये सभी सदस्य अलग अलग टोलिया बनाकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रहे है। संघर्ष समिति ने मांग कि है कि महावीर के मकान को दुबारा बनाकर दिया जाये अन्यथा धरना जहारी रहेगा। इस मौके पर मनीराम कारगवाल, जीतराम निराणिया, कंवरपल डाल, रामदयाल लिम्बा, बद्रीराम सिम्बांर, इन्द्रपाल बेरीवाल, रामप्रताप, पालाराम जलन्धरा, रामेश्वर नोखवाल, साहबराम भाट, सुन्दरलाल भाट, महावीर जलन्धरा, बलवीर वर्मा, पंकज कुमार किरोडीवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here