हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढ़ा) जंक्शन के वार्ड 14 में सोमवार को सीसी रोड़ का शुभारम्भ नगरपरिषद उपसभापति नगीना बाई, भाजपा युवा नेता अमित सहु, पार्षद कालुराम शर्मा व समस्त वार्डवासियों ने संयुक्त रूप से किया। पार्षद काुलराम शर्मा ने बताया कि इस सडक़ का निर्माण 35 लाख की लागत से होगा। उन्होने बताया कि इस सडक़ के निर्माण की मांग वार्डवासियों की लम्बे समय से थी और अब इस सडक़ के निर्माण से वार्डवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। उपसभापति नगीना बाई ने कहा कि नगरपरिषद सभी वार्डो में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है आवश्यकता है शहरवासियों को स्वयं जागरूक शहर को स्वच्छ बनाने की।