मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत खनन व्यवसायियों ने दिया 1.79 लाख का आर्थिक सहयोग
प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण में जन सहयोग को लेकर जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में खनन व्यवसायियों ने 1.79 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक हितेश जोशी ने बताया कि बैठक में एएसडी कम्पनी ने 51 हजार, मोहम्मद रसुद शेख, सुनील कुमार शर्मा, अरविन्द कुमार, सुरेश प्रकाश शारदा व पियुष शारदा ने 21-21 हजार रूपये, मेहबुब खां, अमृत कुमावत, नवीन शर्मा एवं ओमप्रकाश कुमावत ने 11-11 हजार रूपये मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के लिए आर्थिक सहयोग दिया।
जिला कलक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा की
बीस सूत्राी कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में आयोजित हुई। उन्होंने विभिन्न सूत्रों की समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि वे वास्तविक आकंडे़ प्रस्तुत करें तथा लाभान्वितों की ब्लाॅकवार सूची तैयार करें। जिला कलक्टर ने खाद्य सुरक्षा सूची सहित विभिन्न व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में ब्लाॅकवार सूची तैयार करने, प्रधानमंत्राी आवास की बकाया स्वीकृतियां जारी कर पात्रा परिवारों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने विभिन्न सूत्रांे की समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि वे पात्रा परिवारों के वास्तविक आकंड़े प्रस्तुत करें। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. वीसी गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेश खराड़ी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने जानकारी दी।
Home
राजस्थान
प्रतापगढ़ (राजस्थान) मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान : खनन व्यवसासियों ने किया आर्थिक सहयोग