चूरू। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सविच व राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन का तारानगर के मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में भाग लेने जाते समय चूरू आगमन पर पीसीसी सदस्य रियाजतल अली खान व पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट के आगे जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर काजी निजामुद्दीन ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुमाव में कांग्रेस की सरकार राजस्थान में बनेगी व चूरू से कांग्रेस का विधायक जनता चुनकर भेजेगी । काजी ने बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों पर हमला करते हुए कहा कि ये सरकार जुमले बाजो की सरकार है,किसान,युवा,मजदूर का शोषण इस सरकार ने किया है और जो वादे किए थे एक भी वादा पूरा नहीं किया । इस अवसर पर चिमनाराम कालेर, महेंद्र सिहाग, जमील चौहान, विकास मील, हेमन्त सिहाग, राकेश सिंगोदिया, राजेन्द्र कल्ला,चांद छींपा,रतनलाल जांगिड़, मुंशी खां ढाणी, आबिद मोयल, मुबारिक भाटी, आरिफ पिथिसर, मुंशी खा अध्यक्ष क्यामखानी महासभा, महबूब चायल, मंजुला नायक, अरविंद शर्मा, सद्दाम हुसैन, सोयब खान, फिरोज खान, धोलू खान, सुशील प्रजापत, अमीर खान, समीर खान सहित सैकड़ों कार्यकता मौजूद रहे ।
इसी प्रकार मण्डेलिया हाउस स्थित कांग्रेस कार्यालय में शहर अध्यक्ष अबरार खां के सानिध्य में षहर व देहात के कार्याकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। काजी निजामुदीन ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पूरे देश में भा.ज.पा. के खिलाफ लहर चल पडी है और 2019 के चुनावो में भा.ज.पा. का सफाया हो जायेगा। काजी निजामुदीन ने कहा कि मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम से जनता में सकारात्मक सन्देष गया है। किसान नेता आदूराम न्योल, हरिराम पूनियां, अली मो. भाटी पार्षद, नरेन्द्र सैनी पार्षद, जाफर खां पार्षद, रामचन्द्र सुण्डा पार्षद, सरपंच जंगशेर खां बुहाण, इलियास खां, किशनाराम बाबल, हनीफ खां, कालू महर्षि, कांग्रेस सेवादल के प्रदेष सचिव असलम खोकर, आरिफ रिसालदार, मुबारिक भाटी, सलीम मिस्त्री, अकरम खोकर, किषन सुण्डा, रामेष्वर नायक, मकसूद खां, षिवकुमार षर्मा, अनिष खां एडवोकेट आदि ने स्वागत करते हुए प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष हाजी मकबूल मण्डेलिया एवं कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया के नेतृत्व में दृढ विष्वास व्यक्त किया।
इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन तारानगर जाते समय चुरु मैं पंखा चौराहा पर युवा नेता मुस्ताक खान द्वारा ईक्यावन किलो की माला के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर काजी ओर खान ने उपस्थित कार्यकरताओं का आभार व्यक्त किया तथा सभी से आगामी विधानसभा चुनाव के लिये जी जान से जुट जाने का आह्वान किया। इस मौके पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला सिंघल, ताराचंद बुडानिया, पार्षद ओमप्रकाश मेघवाल, पार्षद यासीन खान, रफीक चौहान, आजम अली खान पूर्व सरपंच,पुलकित चौधरी, विश्वनाथ सैनी, महेश ढूकिया, रामनिवास कडवासरा, अंजनी शर्मा, सुरेन्द्र सिंघल, तौफीक खान, गुलजार खान, मनोज सैनी, नरेश शर्मा, इमरान अंसारी, समीर खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।