चूरू। राजकीय लोहिया महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स ने भारत सरकार के स्वच्छ इंटर्नशिप योजना कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश दिया। रैली को प्राचार्य प्रो. मधुरिया भादद्वाज ने भक्डि दिखाकर रवाना किया एन.सी.सी अधिकारी लेटिनेंट हेमन्त मंगल ने कैडेट्स का स्वच्छता के माध्यम से राष्ट्रकी जी.डी.पी. बदाने का आह्वान किया। एन. सी. अधिकारी लेटिनेंट बी.एल.मेहरा ने कै़डेट्स को स्वच्छता की शपथ दिलाई और बताया कि प्रत्येक कैडैट स्वये स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर अपने क्षेत्र के कम से कम दो व्यक्तियों को स्वच्छता हेतु जागरूक करेगा। स्वच्छता रैली ने ग्राम रामसरा पंहुचकर स्वच्छता का संदेश दिया व आमजन को स्वच्छता का महत्व बताया भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. एम.एम.शेख ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए पर्यावरण स्वच्छता को वर्तमान समय की महती आवश्यकता बताया। कार्यक्रम के दौरान बुधकुमार व एन.सी.सी. के सूबेदार मेजर यू.के. राय, विनेशपाल, सुरेश भूरिया, पूनम सिंह व अशोक कुमार उपस्थित रहे।