सहकारी बैंक कार्मिकों का धरना

0
645

चूरू। दी चूरू सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड चूरू के कार्मिकों ने यूनाइटेड फोरम ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक्स के तत्वावधान में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर बैंक के मुख्य भवन के सामने धरना प्रारंभ किया। यूनाइटेड फोरम के सर्वेश वर्मा व राजपाल सिहाग ने कार्मिकों के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक हमारा 15 वां वेतनमान समझौता लागू नहीं किया जाएगा तब तक निरंतर आंदोलन क्रमशः चलता रहेगा। प्रवक्ता राधाकृष्ण मेघवाल ने कहा कि हमारा आंदोलन हमारे हक के लिए है जिसके लिए हमें 53 माह से से संघर्ष करना पड़ रहा है, साथी सुरेंद्र जोशी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कार्मिक सातवें वेतनमान का लाभ ले रहे हैं तथा हमारे माननीय सांसद विधायक महोदय संसद नहीं चलने देने के बावजूद 1 मिनट में ध्वनिमत से सर्वसम्मति से अपने वेतनमान में 200ः तक बढ़ोतरी कर लेते हैं, यह कहां तक न्यायोचित है, हम कर्मचारीगण रात-दिन राज्य सरकार की योजनाओं को लागू करने की मेहनत करते हैं फिर भी हमारी न्यायोचित मांगे नहीं मानी जा रही हैं । श्री प्रेम शर्मा, संजय पूनिया ने बताया कि आंदोलन से ऋण वितरण वसूली एवं ऋण माफी योजना पूर्ण रूप से प्रभावित होगी, हम 25 और 26 जून को संपूर्ण राजस्थान के केंद्रीय सहकारी बैंक हड़ताल करेंगे। धरने में गजानंद इंदौरिया, कमल पांडे, शिवरतन पारीक, सावन, महेश, संगीता राठौर, मोहन व्यास, शंकरलाल मेघवाल आदि ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here