हनुमानगढ़। हिमांशु मिढा । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ के तत्वाधान में पर्यावरण वन एव जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देषानुसार पर्यावरण जन चेतना मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन का शुभारम्भ भाजपा युवा नेता अमित सहु द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन श्रीगंगानगर रेलवे क्रोसिंग बालाजी मंदिर से नई खुंजा नहर हनुमानगढ़ ज. पर सम्पन हुई। विजयी संम्भागियो को पुरस्कृत किया गया उसके उपरान्त मैराथन में सम्मिलित हुए सभी संम्भागियो द्वारा नहर मेें पोलीथीन मुक्त व सफाई का कार्य साथ ही कल्याण भूमि व वृद्वा आश्रम मे सेवा कार्य किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता जसप्रीत सिंह सिद्वु ,रणजीत सिंह महेष शर्मा,नरेन्द्र वधवा, प्रधानाध्यापिका अनिता गुप्ता, प्रवीण सिंगला,गुगनराम कड़वासरा, जीतराम दड़ोच,श्रीराम रांगेरा,चरणजीत सिंह,तरूणा शर्मा,सुखदर्षन कौर,धनराज लोहिया, कौषल कुमार, मनीष सिंगला हरजीत कौर, सोहन लाल गोदारा,सुभाष दुपगा,स्काउट गाइड, रोवर रेंजर व इको कल्ब सदस्य सम्मिलित हुए। सभी ने पोलीथीन के स्थान पर कपडें के थैले का उपयोग व पर्यावरण को स्वच्छ रखने व अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की प्रतिज्ञा ली।
इसी क्रम में हम फिट तो इंडिया गेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल द्वारा हनुमानगढ़ में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ टाउन राजकीय PG कॉलेज से भारत माता चौक निकाली गई इस मैराथन दौड़ में युवाओं वरिष्ठ जनों एवं छोटे-छोटे बच्चों ने उत्साह से भाग लिया एवं फिट रहने का संदेश दिया। अपने वातावरण से युवाओं में अत्यधिक बीमारियां हो रही है उसका कारण शारीरिक नहीं करना एवं असंगति जीवन शैली है सही मायने में संदेश समाज में परिवर्तन कर सकता है। रविवार को आयोजित मैराथन में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रविवार को आयोजित मैराथन दौड़ में भटनेर फुटबॉल संघ का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर देवेन्द्र पारीक, जिलाध्यक्ष सुशील जोशी, दयूद मेहन, प्रवीण यादव, सुशील सारस्वत, विकास नागपाल, जसप्रीत सिंह , दीपक खाती, संदीप सियाग, हरीश वर्मा, ओम आसोपा, संदीप भारद्वाज, आंनद जोशी आदि कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। जयपुर संभाग प्रभारी देवेन्द्र पारीक ने खिलाड़ियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को परितोष देकर सम्मानित किया।