चूरू । धर्मस्तूप के पास स्थित केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. चूरू की मुख्य शाखा में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड ने एटीएम का शुभारम्भ कर एटीएम का सफल प्रयोग किया। इस मौके पर उन्होनें आवहान किया कि सहकारी बैंक द्वारा ऋण माफी का जो अभियान चलाया जा रहा है, उससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास करे। किसान भाई सहकारिता से जुड कर दुर्घटना बीमा, रूपे किसान कार्ड का उपयोग कर योजना का लाभ उठावें। बैंक प्रबन्ध निदेशक शेर सिह द्वारा पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड का स्वागत करते हुये बताया कि इस एटीएम के साथ – साथ रतनगढ, सिद्धमुख एवं सरदारशहर सहकारी बैंक शाखा में भी एटीएम यथाशीघ्र लगाये जा रहे है एवं ऋण माफी हेतु पायलेट शिविर दिनांक 04.06.2018 को सालासर एवं 05.06.2018 को खींवासर ग्राम सेवा सहकारी समिति में लगाया जावेगा। इस अवसर पर हरलाल सहारण जिला प्रमुख, विजय कुमार शर्मा सभापति नगर परिषद, वासुदेव चावला भाजपा जिलाध्यक्ष, हेमसिंह शेवावत डायरेक्टर सीसीबी चूरू, वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्राराम गुरी व पदम सिंह राठौड उपस्थित रहे। केन्द्रीय सहकारी बैंक के राजेन्द्र सैनी, सर्वेश वर्मा, सुरेन्द्र जोशी, हजारी राम, प्रेम कुमार शर्मा, कमल पाण्डेय, राजपाल सिंह, राधाकृष्ण, सुनीता राजपाल, संजय पूनियां आदि ने अतिथियों को स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन योगेश तिवाडी ने किया ।