9 अगस्त को हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में आयोजित होगी विशाल किसान सभा

0
289

संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित

हनुमानगढ़ जंक्शन धान मंडी से ट्रैक्टर रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पर होगा विशाल प्रदर्शन

हनुमानगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ के द्वारा आज हनुमानगढ़ जंक्शन के गुरुद्वारा साहिब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य रामेश्वर वर्मा,मोर्चा सदस्य डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़,रेशम सिंह मानुका,रघुवीर सिंह वर्मा,गुरपरविंदर सिंह मान,अवतार सिंह बराड़,लखबीर सिंह बराड़,आत्मा सिंह ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा स्वतंत्र सेनानियों के द्वारा दिया गया था इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के आवाहन पर 9 अगस्त को पूरे देश में किसान मजदूर एवं छोटे व्यापारियों के द्वारा मोदी गद्दी छोड़ो का नारा देते हुए सभाएं की जाएंगी और कृषि कानूनों के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन पूरे देश में किसानों के द्वारा दिये जाएंगे। उसी कड़ी में हनुमानगढ़ में भी 9:00 अगस्त को संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ के द्वारा हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में विशाल सभा का आयोजन किया गया है जिसमें इलाके के हजारों किसान मजदूर शामिल होंगे और सभा के बाद ट्रैक्टर रैली निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा एवं साथ ही हनुमानगढ़ इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों में किसान साथियों को काले कानूनों की विस्तृत जानकारी देने के लिए कल 5 अगस्त से ग्रामीण क्षेत्रों में किसान संसद भी आयोजित की जाएगी किसान संसद की शुरुआत मानुका ग्राम पंचायत से की जाएगी कल सुबह 9:00 बजे मानुका ग्राम पंचायत में एवं 11:00 बजे जंडावाली ग्राम पंचायत में किसान नेता किसान संसद को संबोधित करेंगे।वही 9 अगस्त की विशाल जनसभा के लिए गांव-गांव में किसान प्रतिनिधियों की टीमें गठित कर प्रचार किया जाएगा।वहीं प्रेस वार्ता में संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ के नेताओं ने भाजपा पर बरसते हुए कहा की भाजपा के नेता पवित्र किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश रचने से बाज आएं, और आंदोलनरत किसानों के लिए अनर्गल बयानबाजी को बंद करें।प्रेस वार्ता में किसान मोर्चा के सदस्यों ने श्रीगंगानगर में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की भी कड़ी निंदा की।प्रेस वार्ता में सुरेंद्र शर्मा,राय साहब चाहर,बलविंदर सिंह,संदीप कंग,करणवीर सिंह बराड़,अमन घुम्मन,बहादुर सिंह चौहान,आमिर खान,सर्वजीत सिंह सहित अन्य किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here