हनुमानगढ़। टाउन की पंचायती धर्मशाला टाउन व जंक्शन की दुध विक्रेता युनियन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गांव बंद अभियान के तहत किसानों की आढ में असमाजिक तत्वों द्वारा मारपीट करने और उदण्डता फैलाने वालों के खिलाफ, एवं दूध को बिखरने के विरोध में सभी विक्रेताओं ने निंदा प्रस्ताव पारीत किया। इस मौके पर तय किया गया कि सोमवार को समस्त दुध विक्रेता जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौपेगे। दुध विक्रेताओं ने किसानों की इस हड़ताल का समर्थन करते हुये और इन असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। इस ूमौके पर विकास नागपाल, राजेश हेतराम, सुरेश कुमार, मंगत कुमार, पवन कुमार, भजन सिंह, भोला सिंह, किशन कुमार, रामकुमार व अन्य दुध विक्रेता मौजूद थे।