हनुमानगढ़ । हनुमानगढ़ जं. के गांधी नगर की झूलेलाल धर्मशाला में वार्ड में पुलिस पब्लिक की बैठक वार्ड पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी की अध्यक्षता में हुई । पार्षद बराड़ ने बताया कि बैठक में डीएसपी विरेन्द्र जाखड़,जक्शन थाना प्रभारी राजेश सियागने उपस्थित वार्डवासीयो को शहर में हो रही अपराधीक घटनाओं कि जानकारी व आसपास या वार्ड में छोटी मोटी अपराधिक घटनाओं की तुरन्त जानकारी हमे देने के लिये कहा और घरो में नौकर या मकान किरायेदार को रखने से पहले उसका पूरा पता व जानकारी करने के बाद ही रखें व ऑनलाईन में दसका पता भरे । जिससे पुलिस को इस प्रकार का जनता से सहयोग मिलता रहा तो अपराधों में कमी आयेगी । उन्होने कहा कि माबाप कि डयूटी हे वे अपने बच्चों को देर रात तक घर से बाहर ने रखे और कोई अपरिचित अपके वार्ड में घूमता मिलता है तुरन्त पुलिस थाने में सूचना करे । इस मौके पर पार्षद कुलदीप भोबिया,उपसभपति नगीना बाई, डॉ आदि मौजूद थे पुलिस ने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।