चूरू। लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चूरू विधानसभा क्षेत्र का मेरा बूथ मेरा गौरव प्रशिक्षण व सम्मेलन आगामी 3 जून के बजाय 6 जून को जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करेंगे। रफीक मंडेलिया ने चूरू शहर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के ब्लाॅक अध्यक्ष अबरार खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव काजी निजामुदीन सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेगे। रफीक ने बताया कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर मेरा बूथ मेरा गौरव के आयोजन को यादगार बनाने में जुट जाये। रफीक ने कहा कि चूरू विधानसभा क्षेत्र को भाजपा से मुक्त करने के लिये बूथ स्तर तक सक्रियता व सजगता से कार्य करने कि जरूरत है। रफीक ने कहा कि आगामी चुनावो में भाजपा को कांग्रेस की चट्टान जैसी एकता देखने को मिलेगी। बैठक में नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, किसान नेता आदुराम न्यौल, ताराचन्द बुडानियां, किशनाराम बाबल, पृथ्वी सिंह राठौड, गोरखाराम राहड, मो. हुसैन निर्बाण,सोहनलाल मेघवाल, रामेश्वर प्रजापति, हाजी चान्द मोहम्मद छिंपा, विधाधर मेघवाल,हरिराम पुनियां, प्रतापसिंह राठौड, विक्रम सिंह मेडतिया, विधाधर मेघवाल, नरेन्द्र सैनी, मकसूद खां, भागीरथ मेघवाल, सुशीला सुण्डा, सरोज सैनी, बाली बाई, अशोक राजपुरोहित, हरफुल भाम्बू, कपिल भाटी, मो. अनवार गौड, भंवरलाल गुर्जर, श्रवण बसेर,सुबेदार इश्वर सिंह शर्मा, कालुराम महर्षि, चन्द्रप्रकाश सैनी, सुखाराम घिंटाला, दोलतराम ढाका, मांगीलाल पारीक, मो. असलम खोखर, ओमसिंह, मोहन टेलर, अयुब खां लाखाउ, जंगशेर खान, बुद्धाराम खण्डवा, नवरत्न पुर्वा, हेमचन्द महला, आदि वक्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट एवं उपाध्यक्ष पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया नेतृत्व में संगठन को मजबुत करने की अपिल की। संचालन ब्लाॅक प्रवक्ता लीलाधर चुलेट ने किया।