जिला कारागृह में महिला जागरुकता अभियान का आयोजन

0
500

महिला बंदियों के मानसिक स्वास्थय का आंकलन व योगाभ्यास करवाया

प्रतापगढ़। कारागृह में 10 दिवसीय महिला जागरुकता अभियान के तहत जिला कारागृह प्रतापगढ में माननीय उच्चतम न्यायालय के दिये गये निर्देशों की अनुपालना में टीम के सदस्यों ’’मनोवैज्ञानिक सलाहकार’’ पूजा सिंह राणा, साक्षरता प्रेरक अवलेश्वर दिपा मीणा व महिला एवं बाल विकास विभाग से सीमा टेलर द्वारा शुक्रवार को जिला कारागृह प्रतापगढ़ मे कैम्प का आयोजन किया गया।
सखी वन स्टाप सेंटर जिला चिकित्सालय केन्द्र प्रभारी पूजा सिंह राणा ने कारागृह में निरूद्व महिला बंदियो को तनाव व अवसाद मुक्त रहने के लिये विभिन्न प्रकार की थैरेपी के माध्यम से परामर्श किया। उन्हांेने महिला बंदियों के मानसिक स्वास्थय का आंकलन किया गया व महिला बंदियों को योगाभ्यास करवाया गया।
साक्षरता प्रेरक अवलेश्वर दीपा मीणा ने महिला बंदियों को अक्षर ज्ञान की जानकारी दी व बंदियों को अपना नाम लिखना सिखाया व वर्णमाला की जानकारी दी। वही महिला एवं बाल विकास विभाग से सीमा टेलर ने महिला बंदियों को सिलाई मशिन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। जेलर राजेश योगी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सानिध्य में यह अभियान 10 दिवस तक चलेगा तथा इसमें महिला बंदियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं, योगाभ्यास, शारीरिक स्वच्छता एवं कौशल विकास, असाक्षर महिला बंदियों को साक्षर करना, आदि की जानकारी व कार्य किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here