चूरू। भारत सरकार द्वारा एक मई 2018 मजदूर दिवस पर घोषित कार्यक्रम ‘‘सफाई कर्मचारी हमारे स्वच्छ सैनिक‘‘ अन्तर्गत यहा नगर परिषद की स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा शुक्रवार को अग्रसेन नगर स्थित झुन्झुनूं जिला पर्यावरण समिति के सहयोग से स्वयं सहायतासमूह की महिलाओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए स्वच्छ भारत मिशन अभियान नगर परिषद की डिप्टी टीम लीडर रेखा स्वामी ने आम जनता से अपनी जिम्मदारियों को समझने की अपील करते हुए बताया कि आम लोगों को सफाई के लिये पे्ररित करे कि वे कचरा कचरापात्र में ही डाले तथा शौच के लिए शौचालय का ही उपयोग करें। उन्होने सफाई के साथ-साथ सफाई घटको की भी जानकारी दी। उन्होने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सफाई कर्मचारी को सफाई कर्मचारी हमारे स्वच्छ सैनिक का दर्जा देते हुए संबोधित करे। कार्यशाला में आंगनबाड़ी केन्द्र के आनन्द सिंह ,नगरपरिषद चूरू के विक्रम सिंह स्वच्छता कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा एवं अरविन्द पाण्डे भी मौजुद थे।