चूरू । श्रीराम मन्दिर में चल रही भागवत कथा के तिसरे दिन श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर प्रवचन देती हुई महामण्डलेश्वर साध्वी श्रीकरूणागिरिजी ने कहा कि जब-जब धरती पर पाप बढता है। तब भगवान पापियों का नाश करने के लिए अवतार के रूप में जन्म लेते है। इसलिए भगवान श्रीकृष्ण ने कंस के अत्याचार का अन्त करने के ििलए जन्म लिया था। इस अवसर पर मोहनलाल शर्मा,देवकीनन्दन शर्मा, ओमप्रकाश तंवर, शंकरलाल,छत्तर सिंह डागा, महावीर प्रसाद शर्मा, द्वारकाप्रसाद, बृजेन्द्र दाधीच व सुभाष मोदी आदि ने आयेाजिकीय भूमिका निभाई। संचालन बाबुलाल शर्मा ने किया।