चूरू । स्व. माघवप्रसाद बावलिया की स्मृति में श्रीमती फूलादेवी द्वारा आर्थिक सौजन्य से लायन्स क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जिला अंध्ता निवारण समिति एवं मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सहयोग से आयेाजित निः शुल्क नेत्र आपरेशन शिविरके दूसरे दिन 66 नेत्र रोगियो के आपरेष नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. अनिल चावला, डाॅ.पी.सी ढाका, डाॅ. शीशधर एव उनकी टीम द्वारा किये गये। क्लब प्रवक्ता डाॅ. कमल वशिष्ठ ने बताया कि परशुराम युवा मंच संस्थान चूरू द्वारा पे्ररित नेत्र शिविर का अवलोकन समाज सेवी एव राजनीतिज्ञ अभिनेश महर्षि द्वारा किया गया तथा क्लब द्वारा दी जा रही सेवाओ की सराहना की। शिविर में लायन्स क्लब के सदस्यो के साथ दान दाता बालकिशन बावलिया के परिवार के सदस्य, शुकन्तला, आकाश महर्षि, नंदिनी, शलिनी तथा मंच के कार्यकर्ता संदीप पाटिल, बाबु पाटिल, सुरेन्द्र महर्षि, महेन्द्र शर्मा ने रोगियो की देखभाल व सेवा की। क्ल अध्यक्ष बालकिशन राजगढिया, शिविर प्रभारी लक्ष्मीनारायण शर्मा, बजंरग महनसरिया, शैलेन्द्र माथुर, संजय कस्वां, अनुराग बाघ, जगदीश बाजोरिया, रामचन्द्र, राजीव शर्मा आदि ने आयोजकीय भूमिका निभाई।