सर्व समाज के युवाओं की जनता रसोई जरूरतमंदों को उपलब्ध करवा रही निःशुल्क भोजन

0
843

चूरू। शहर में कोरोना महामारी के चलते सर्व समाज के समाजसेवी युवाओं द्वारा जनता रसोई का संचालन किया जा रहा है।जिसके माध्यम से अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों व अन्य जरूरतमंद लोगों को दोनों समय का नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जनता रसोई के संयोजक आसिफ खान ने बताया कि उनकी टीम लॉकडाउन के समय में पिछले 20 दिनों से लगातार जरूरतमंद लोगों के लिए नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवा रही है जिसके लिए उन्हे भामाशाहों का सहयोग भी भरपूर मिल रहा है। उन्होने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजना व झुग्गी झोंपडी में निवास कर रहे जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन के साथ सुबह का नाश्ता जिसमें पोहा, ओट्स का दलिया, फ्रूट व जूस इत्यादि उपलब्ध करवा रहे है।
आसिफ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जब सरकार ने जन अनुशासन लॉकडाउन की पालना के तहत जब होटल व अन्य दुकाने को बंद करने के ​आदेश दिए गए तो दूर दराज से जिला अस्पताल में इलाज के लिए अपने मरीज को लेकर आए उसके परिजनों के सामने संकट को देखते हुए उनकी टीम मेंबर्स ने उनकी मदद की प्लानिंग की। सर्व प्रथम जाकिर खान ने भोजन तैयार करने के लिए अपनी खाली पडी जमीन उपलब्ध करवाई व भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से नियमित रसोई तैयार होती रही। तैयार भोजन को टीम मेम्बर्स बाईक से जरूरतमंदों तक पंहुचाते है।नियमित रूप से कार्य को अंजाम तक पंहुचाने में जाकिर खान, एडवोकेट रघु सोनी, महमूद खान, दिपेश शर्मा, राजु प्रजापत, मौसिम खान, शोयब खान, इरफान, चिराग शर्मा, नदीम राईन, गौरव शर्मा आदि सहयोग कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here