चूरू। आपणी पाठशाला में लोहिया महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पाठशाला में बच्चों को फल वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भोजन करवाया गया। पाठशाला के कोषाधिकारी सुमित गुर्जर ने विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में दुर्गेश अग्रवाल, आयुष चैबे, हर्ष क्याल, प्रेमप्रकाश सोनी व मदन सैनी आदि ने सहयोगिबय भूमिका निभाई।