पोस्टर का विमोचन किया

0
855

चूरू। सर्किट हाउस में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ द्वारा जयपुर में प्रसवित कर्मचारी स्वाभिमान सम्मान सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन विवके खोलिया अनूसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) ने किया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश सचिव देवप्रकाश पंवार के नेतृत्य में सैंकडो सफाई सेवक व अनूसूचित जाति के पदाधिकारी मौजूद थे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया होगी। वष्ठित अतिथि श्रीचन्द कृपलानी समाज कल्याणमंत्री, अरूण चतुर्वेदी समाज कल्याणमंत्री, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, मुख्य वक्ता गोपाल पचेरवाल अध्यक्ष सफाई आयोग सम्बोधित करेगें। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संगठन के प्रदेश सचिव वेदप्रकाश पंवार के नेतृत्व में मंत्री विवके को स्वागत किया व पोस्टर को विमोचन किया गया। इस अवसर पर गोविन्द चन्देलिया अध्यक्ष अ.भा.स.म.संघ चूरू, वेदप्रकाश पंवार, लालचन्द उपाध्यक्ष भाजपा, पप्पू चन्देलिया, हिरालाल चांवरिया,पवन कुमार अध्यक्ष एसी.मोर्चा, राजकुमार पंवार, परमेश्वर हटवाल, प्रितम हटवाल, रविकुमार गोगडिया, छगनलाल पार्षद, सीताराम लुगरिया, हरिराम चोपड़ा, मोहनलाल आर्य, चम्पालाल जीनगर, भादरमल नायक, पवन चंदेल आदि सफाई मजदूर व अनूसूचित जाति के लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here