यशोदा माटोलिया स्टार वूमन एचीवर अवार्ड से सम्मानित

0
771

चूरू । भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष यशोदा माटोलिया का जोधपुर के शास्त्री सर्किल पर स्थित स्टील भवन में राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार स्टार वुमन एचीवर अवार्ड महिला सशक्तीकरण पर उत्कृष्ट कार्य पर दिया गया है। कैवल्य सेवा संस्थान जोधपुर द्वारा प्रदत ये अवार्ड स्टील भवन पर एक भव्य कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि सुरसागर विधायक सुर्यकान्ता व्यास, भारत सरकार के वित आयोग के अध्यक्ष व राज्य मंत्री डाॅ. ज्योति किरण शुक्ला मुख्य अतिथि नौनन्द कंवर ,प्रखर प्रवक्ता चैलासा धम की नवल बाईसा,वुमन पावर सोसाईटी इण्डिया चण्डीगढ की समाज सेविका वीणा अरोड़ा महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय बीकानेर की निर्देशिका मेघना शर्मा द्वारा इस स्टार वूमन अचीवर अवार्ड 2017 यशोदा माटोलिया को नवाजा गया । महिला सशक्तीकरण, महिला स्वरोजगार व बालिका शिक्षा पर उत्कृष्ट कार्य पर दिये जाने वाले इस अवार्ड को प्राप्त करने परयशोदा माटोलिया ने कहा कि किसी कार्य, समाज सेवा, प्रकृति, मानवता, पर्यावरण या जिस किसी क्षेत्र पर प्राप्त अवार्ड, पुरस्कार या मेंडल उस कार्य का इतिश्री या अन्तिम पड़ाव नही होता है। बल्कि मिलने वाला पुरस्कार उस कार्य को करने की ज्यादा उर्जा संचार भरता है। आज में इस अवार्ड को प्राप्त कर न केवल गोरवान्वित हुँ। बल्कि इस क्षेत्र में और अधिक उर्जा के साथ अनवरत लगे रहने की प्रेरणा भी मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here