हनुमानगढ़। (हिमांशु मिढ़ा) कॉन्सेप्ट क्लासेज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कॉन्सेप्ट सांईस चैप स्कोलरशिप टेस्ट 2018 का आयोजन रविवार को पूरे राजस्थान में हुआ। इस परीक्षा में हनुमानगढ़ जिले के बाों ने बड़े उत्साह से बढचढ कर भाग लिया। कॉन्सेप्ट क्लासेज के प्रबंधक लक्ष्मण कुमावत ने बताया कि हर वर्ष कॉन्सेप्ट सांईस चैप स्कोरलरशिप टेस्ट 2 फेज में होता है जिसके प्रथम फेज की परीक्षा के तहत कक्षा 7 से 12 तक के बाों ने भाग लिया। उन्होने बताया कि द्वितीय फेंज की परीक्षा जनवरी माह के अन्दर होगी। उन्होने बताया कि गत वर्ष आयोजित इस परीक्षा में हनुमानगढ़ के लगभग 20 बाों ने स्कोरलरशिप मिली थी जिससे बाों ने उा शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिली। उन्होने बताया कि इस परीक्षा का मुय उद्देश्य युवाओं का शिक्षा के क्षेत्र रूझान पैदा कर प्रत्येक जिले से अधिक से अधिक प्रतिभाओं को खोजना है।