भाजपा एससी मोर्चा ने मनाया संविधान दिवस

0
793

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार संविधान दिवस पर दीपेशवर मंदिर प्रांगण पर प्रतापगढ़ भजपा जिला एस सी मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई जिसमे महीने आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के साथ संविधान दिवस मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए भजपा जिला मीडिया प्रमुख महेश शर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला प्रभारी श्री रामदेव बैरवा के मुख्य आतिथ्य, एस सी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हीरा लाल रैदास की अध्यक्षता एवं एस सी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश मालवीय एवं मनोहर खोईवाल के विशिष्ट आतिथ्य में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित इस जिला बैठक में श्री बेरवा ने भारतीय संविधान के निर्माण मैं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रमुख योगदान के बारे में विस्तृत रूप से बताया एवं प्रदेश में चलाए जा रहे विशेष सदस्यता अभियान की चर्चा करते हुए श्री बेरवा ने सभी जिला एवं मंडल पदाधिकारियों को अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध किया तथा नवीन सदस्यों एवं मंडल पदाधिकारियों की सूची प्रदेश कार्यालय में शीघ्र भिजवाने के लिए निर्देशित किया। बैठक के अंत मे आज ही के दिन 26/11 को मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनिट का मौन रखा गया।
बैठक के प्रारम्भ में मोर्चा के जिला महामंत्री गबुरचंद मेघवाल, विक्रम चौहान, जिला उपाध्यक्ष दीपक टाँक एससी मोर्चा नगर महामंत्री गोटू धोबी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजय बैसला सुहागपुरा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष गोपाल गुर्जर, पूर्व पार्षद प्रहलाद गुर्जर, कृष्णा गुर्जर, दिनेश चौधरी, मंगल हंस, रामनिवास मीणा, प्रतीक खोईवाल सहित कई कार्यकर्ताओं ने माननीय जिला प्रभारी का गर्मजोशी से माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा बैठक के समापन के पश्चात सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं मुँह मीठा करवाकर सभी को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here