हनुमानगढ़। (हिमांशु मिढ़ा) विधि दिवस पर असेस टू सिस्टम द्वारा “राजकीय अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन से पूर्व स्वीकृति के औचित्य ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं खुली चर्चा का आयोजन किया गया | यह आयोजन बेबी हैप्पी कॉलेज में रखा गया | इस प्रतियोगिता में एन.एम्.लॉ कॉलेज , सरस्वती कॉलेज, वी.एम्.कॉलेज, विधासागर अकादमी, बेबी हैप्पी कॉलेज के विद्यार्थियों, विभिन्न संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं, कानूनविद व आमजन ने भाग लिया | भाषण प्रतियोगिता में कुल 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया | जिसमे बेबी हैप्पी कॉलेज की आईना प्रथम व साहिल कुमार दुसरे स्थान पर एवं डॉ जयश्री शर्मा तृतीय स्थान पर रहे | निर्णायक मंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश चिलाना एवं रिटायर्ड कर्नल राजेन्द्र प्रसाद शर्मा शामिल रहे | खुली चर्चा में भी आए सभी प्रतिभागियों ने खुलकर अपने विचार रखे | अधिकांश वक्ताओं ने अभियोजन से पूर्व स्वीकृति को आमजन की भावना के विपरीत, ्रस्टाचार को छुपाने व बढ़ावा देने वाला बताया | मीडिया पर बंदिश को लोकतंत्र पर कुठारा वार बताया | सभी द्वारा इस चर्चा को लोकतंत्र का अहम हिस्सा मानते हुए सराहा गया और भविष्य में भी ऐसे प्रयास किए जाने की मांग भी की | इस अवसर पर एक्सेस टू सिस्टम के शंकर सोनी, जिनेन्दर झाम्ब, जगदीश चिलाना, राजेन्दर प्रसाद, अमित माहेश्वरी, बेबी हैप्पी कॉलेज के डायरेक्टर तरुण विजय, बार एसोसिएशन के हनीश ग्रोवर, मीडिया से गोपाल झा, एन एस यू आई के अभिमन्यु पुनिया, बार संघ अध्यक्ष प्रधुमन परमार, आर टी ई जागरूकता के प्रवीण मेहन व उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने विचार रखे |