लॉयन्स क्लब ने लगाए वाहनों पर रिफलेक्टर

0
646

हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढ़ा)लॉयन्स क्लब डायमण्ड के आगाज सेवा सप्ताह के तहत सोमवार को वाहनो पर रिफलेकटर लगाये गये । इस कार्यक्रम के अतिथि मुख्य फुडग्रेन मर्चेन्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुभाष सिंगला,सचिव रमन सराफ थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष राधाकृष्ण सिंगला ने की। कार्यक्रम के तहत नई मंडी में किानो के वाहन टै्रक्टर टोली के पीछे रिफलेक्टर लगाये गये । इस कार्य में सभी लॉयन्स क्लब के सदस्सयो ने भरपूर सहयोग किया । क्लब अध्यक्ष राधाकृष्ण सिंगला ने बताया कि क्लब समय समय पर सेवा कार्यो में अग्रणी रहता है और अब पिछले एक सप्ताह से क्लब का सेवा सप्ताह आगाज जारी है जिसमें क्लब प्रतिदिन अलग अलग सेवा कार्य कर रहा है जिसके तहत आज वाहनो पर रिफलेक्टर लगाये गये । प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप शेरेवाला, पूर्व अध्यक्ष गुरप्रीत चावला, अमित गोदारा, बादल खान, रविन्द्रसिंगला,संजय सराफ व अन्य क्लब सदस्य उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here