हर तबके के विकास पर सरकार का ध्यान – बुधवाली

0
769

राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमेन चूरू आए, जन सुनवाई की

चूरू। राजस्थान वक्फ बोर्ड के चैयरमेन खानू खान बुधवाली सोमवार को चूरू आए। इस मौके पर उन्होंने मोहल्ला ईदगाह में जन सुनवाई करते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है तथा प्रत्येक तबके को ध्यान में रखकर योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा के विकास के लिए जो काम किया है, वह अद्भुत है तथा अन्य प्रदेशों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। इस दौरान लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। बीसूका कमेटी के पूर्व सदस्य जमील चौहान ने विभिन्न समस्याओं एवं जरूरतों से अवगत कराया तथा तथा राजकीय पारख बालिका विद्यालय को क्रमोन्नत करने हेतु पत्र दिया। इस अवसर पर सद्दाम हुसैन, दिलीप सिंधी, विकास मील, हेमंत सिहाग, अब्दुल रहमान, फौजी खान, इफ्तेखान खान, महबूब खान, मुंशी खान धानिवाला, आदिल भलीम, अजीज खान, वसीम खान, सोहेल खान, समीर खान सहित युवा उपस्थित थे। वक्फ बोर्ड चैयरमैन ने इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता असगर खा ने निधन पर उनके घर जाकर संवेदना प्रकट की तथा भंवर अजीत सिंह शेखावत के घर पारिवारिक कार्यक्रम में भी शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here