चूरू। राजकीय माध्यमिक विद्यालय, ढिगी (तारानगर) में सोमवार को झाड़सर छोटा ग्राम पंचायत के सरपंच जयपाल धुंआ की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीईईओ श्रीमती मंजू तोगड़िया थी। इस अवसर पर राजगढ के एसीबीईओ दीवान सिंह सूरा, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह पूनियां (जिगसाना ताल), प्रधानाध्यापक मुरलीधर सैनी ने भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। सामाजिक कार्यकत्र्ता हर्ष लाम्बा ने 21 हजार रुपये विद्यालय विकास हेतु तथा कक्षा 10 में प्रति वर्ष प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को 21 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
समारोह में अध्यापक अभय मुंदड़िया, ओमप्रकाश पूनिया, राजेन्द्र पूनिया, मोहनलाल प्रजापत एवं ग्रामीणजन व अभिभावक उपस्थित थे।