विभिन्न प्रकार की संकीर्णताओं से दूर होकर आगे बढें विद्यार्थी

0
1194

घांघू के राउमावि में हुए वार्षिकोत्सव व पूर्व छात्र सम्मेलन में भामाशाहों, उत्कृष्ट छात्रों का सम्मान

चूरू। जिले के घांघू गांव के शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव, उत्कृष्ट छात्रों, भामाशाह तथा पूर्व छात्रों का सम्मान समारोह बुधवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के सहायक निदेशक ओम फगेड़िया ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के मध्येनजर विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें और बेहतर नतीजे हासिल कर अपना व गांव का नाम रोशन करें। मुख्य अतिथि शहीद पिता रामलाल फगेड़िया ने कहा कि पूर्व छात्र सम्मेलन एक जोरदार पहल है, जिससे लोगों का अपने विद्यालय के प्रति भावनात्मक रिश्ता मजबूत हेाता है।
विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक (जनसंपर्क) एवं युवा लेखक कुमार अजय ने विद्यार्थियों से कहा कि वे आदमी को आदमी से दूर करने वाली विभिन्न संकीर्णताओं से ऊपर उठकर एक वैज्ञानिक व तार्किक सोच अपने भीतर विकसित करें। कुमार अजय ने अपनी ओर से प्रति वर्ष स्कूल में बारहवीं बोर्ड में सर्वाधिक अंक लाने वाली बालिका को 11 हजार रुपए का अवार्ड दिए जाने की घोषणा की। समाजसेवी चंद्राराम गुरी ने विद्यालय का मुख्य द्वार बनाने की, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने स्कूल के लिए इन्वर्टर देने, सोहन लाल फगेड़िया ने साउंड सिस्टम देने, ओम फगेड़िया ने विज्ञान संकाय को गोद लेने, अब्दुल हबीब अनवरी ने पांच से 12 वीं बोर्ड तक प्रथम व द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देने तथा सफी मोहम्मद ने विद्यालय में संसाधन विकास के लिए धन देने की घोषणा की। इसके अलावा इस अवसर पर शहीद पिता रामलाल फगेड़िया तथा मोहम्मद आजम ने विद्यालय में 51-51 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की, जिसे शामिल करते हुए करीब एक लाख 60 हजार रुपए का नकद सहयोग इस अवसर पर प्राप्त हुआ। कैरियर कॉलेज के निदेशक अमीलाल धेतरवाल, वरिष्ठ विधि अधिकारी धर्मपाल शर्मा, हाजी अब्दुल हबीब अनवरी, राजकुमार बरवड़ ने भी आर्थिक सहयोग की घोषणा की।
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरस्वती व शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर ग्रामीणों का मन मोह लिया। इस दौरान टॉपर पिंकी सैनी, गार्गी पुरस्कार से सम्मानित 16 छात्राओं तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भागीदारी करने वाले 3 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही 37 भामाशाहों, 125 पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। संचालन सतवीर झाझड़िया एवं जगदीश खेड़ीवाल ने किया।
इस दौरान पशुपालन विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक प्रभुदयाल बरवड़, सरपंच नाथीदेवी, शहीद वीरांगना मधु फगेड़िया, सफी मोहम्मद, जल सेना में अधिकारी यूनुस खान, महावीर नेहरा, मेडिकल कॉलेज के एसएलओ धर्मपाल शर्मा, संदीप कपूरिया, धर्मेंद्र मुंड आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। प्रधानाचार्य प्रताप कुमावत ने शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
समारोह में रामकरण दनेवा, महिपाल कपूरिया, रेखा मीणा, इकबाल अहमद, कमल कुमार, सज्जाद खान, मनोज सेवदा, विद्या महरिया, सुमन कस्वां, रेखा शर्मा व मंजू आदि ने आयोजकीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here