घांघू के शहीद राजेश कुमार फगेड़िया की पुण्यतिथि पर ग्रामीणों ने दी पुष्पांजलि

0
362

चूरू। ऑपरेशन मेघदूत के दौरान सियाचिन ग्लेशियर में वर्ष 2011 में शहीद हुए गांव घांघू के राजेश कुमार फगेड़िया की पुण्यतिथि पर रविवार को उनके स्मारक स्थल पर परिवारजनों और ग्रामीणों की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने भारत माता की जय और शहीद राजेश फगेड़िया अमर रहे के नारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया।इस  मौके पर सरपंच विमला देवी ने कहा कि देश की सरहद पर खराब से खराब परिस्थिति के बीच डटे रहने वाले सैनिकों के दम पर ही देश सुरक्षित है। हमारे मन में सैनिकों एवं सैनिक परिवारों के प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए।सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों का जीवन हम सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और समाज के प्रति हमारी भूमिका और हमारी सोच ही हमारे जीवन को सार्थक बनाती है।सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि राजेश के जीवन से हमें देश सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जीवन में जिस भी सेक्टर में काम कर रहे हैं, उसमें ईमानदारी और निष्ठा से काम कर हम देश के लिए अपना फर्ज निभा सकते हैं।इस दौरान शहीद वीरांगना मधु फगेड़िया, शहीद पिता रामलाल फगेड़िया, माता शारदा फगेड़िया, बहन अंजु फगेड़िया, भाई राकेश फगेड़िया, पुत्रा मयंक, सुमन फगेड़िया, नितेश फगेड़िया, चोखाराम फगेड़िया, ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, देवकरण जांगिड़, सुभाष बाटू, केशर देव गुरी, सुरेश दर्जी टाइगर, बीरबल नोखवाल, विपिन राहड़, लालचंद फगेड़िया, भागीरथ फगेड़िया,  फैशन प्लाजा के दिनेश बाटू, सतबीर बरड़, प्यारेलाल फगेड़िया, सोहनलाल फगेड़िया, शीशपाल फगेड़िया, मुकनाराम भांभू, संजय कुमार दर्जी,  पूरणाराम फगेड़िया, खींवाराम रेवाड़, मेघाराम फगेड़िया, दुलाराम ढाका, मोतीराम नैण, ओमप्रकाश नैण, रामपाल सिहाग, शीशराम फगेड़िया, ईश्वर राम बरड़, लिखमाराम प्रजापत, सुखाराम सिहाग,  विजेंद्र सिहाग,  विजय भांभू, रविंद्र फगेड़िया, हेमराज, महेंद्र फगेड़िया, बनवारी रेवाड़, हनुमान ढाका, अभिषेक फगेड़िया, मोहन फगेड़िया, अशोक बरड़, अनिल फगेड़िया, सुनील फगेड़िया, रजनीश प्रजापत, शिशपाल  सिहाग, नरेंद्र बरड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here