विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करें, मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र-शोभारानी

0
290

 सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह पूर्वक सम्पन्न, 260 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

चूरूः सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी सेवा संस्थान की ओर से सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह व वार्षिक सम्मेलन रविवार को टाउन हॉल में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता चूरू नगर परिषद् सभापति पायल सैनी ने की। वहीं बांदीकुई विधायक भागचन्द टॉकड़ा, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी सेवा संस्थान चूरू के जिलाध्यक्ष शंकरलाल बालाण, रतनगढ़ के पूर्व पालिका अध्यक्ष शिव भगवान कम्मा, सरदारशहर नगर पालिका के  पूर्व उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी, छापर के चैयरमैन श्रवण कुमार सैनी, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राधेश्याम सैनी, बीसुका के पूर्व उपाध्यक्ष आषाराम सैनी, कृषि उपज मंडी के पूर्व डायरेक्टर नरेंद्र सैनी, सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी, उमरैण अलवर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान अभय सैनी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी लाल तंवर, युवा प्रतिष्ठान सैनी समाज मुंबई के अध्यक्ष मुरली मनोहर बालाण, राजगढ़ के पवन सैनी, शिव भगवान सैनी, सरदारशहर के समाजसेवी मदनलाल कम्मा, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बजरंगलाल दईया, तारानगर के समाज सेवी मानसिंह खाड़ोलिया, नगर पालिका राजगढ़ के पूर्व चेयरमैन जय भगवान सैनी आदि विशिष्ट अतिथि थे। मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीमा, दिव्या, मेघना, वर्षा, अन्तिमा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजक ओंकार मल सैनी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अतिथियों का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व प्रतिक चिन्ह् प्रदान कर सम्मान किया। कार्यक्रम में एमबीबीएस, 10वीं, 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं, खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 260 छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने प्रतीक-चिन्ह् व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धौलपुर विधायक शोभा रानी कुशवाह ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है। समाज के हर व्यक्ति को संगठित रहना चाहिये। राजनीति में हमारी हिस्सेदारी रहे और शिक्षा के द्वारा ही समाज आगे बढ़ सकता है। छात्र-छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित करें। मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है। मेहनत के द्वारा कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है। इस अवसर पर नगर परिषद् सभापति ने कहा कि समाज को संगठित होकर समाज के उत्थान की बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षा जगत में अपने बच्चों को प्रोत्साहित कर देश-प्रदेश में गौरव बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर नारायण बालाण, भंवरलाल गौड़, चन्द्र मोहन तंवर, जिला कोषाध्यक्ष सांवरमल गौड़, जिला महासचिव पन्नालाल दईया, अनिल बालाण, पार्षद भागीरथ दईया, पूर्व पार्षद सुशीला देवी पापटाण, एडवोकेट गायत्री देवी, शांति देवी, वंदना डॉ. निर्मल सैनी, राजकुमार राकसिया, गोगराज राकसिया, शंकर लाल दईया, भंवरलाल राकसिया, चुन्नीलाल बेरवाल, मुकेश सैनी, अशोक गौड़, गोविंद तंवर, रामनिवास, राजगढ़, राजकुमार सांखला, नंदलाल गौड़, मुकेश पंवार, सुरेंद्र कुमार खडोलिया, पार्षद चंद्र प्रकाश सैनी, हुल्लासमल कम्मा, डूंगरमल मारोठिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जयंत परिहार, डॉ. निर्मला सैनी व मोनिका सैनी ने संयुक्त रूप से किया। सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी सेवा संस्थान  के जिलाध्यक्ष शंकरलाल बालाण ने आगंतुक अतिथियों व समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here